राज्य के लोगों के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास एवं कल्याण के लिए योग के साथ-साथ योगासन के अभ्यास की एक मजबूत संस्कृति बनाने की अविश्वसनीय परियोजना।
हरियाणा सरकार द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार - प्रसार, शिक्षण- प्रशिक्षण एवं इनके चिकित्सीय इत्यादि कार्यों के संवर्धन हेतु हरियाणा योग आयोग (Haryana Yog Commission) का गठन किया है। हरियाणा प्रान्त को आयुष चिकित्सा विशेषतः योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से 'स्वस्थ हरियाणा - समृद्ध हरियाणा' के रूप में स्थापित करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी एवं माननीय गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री मैडम आरती सिंह राव जी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग निरंतर प्रयत्नशील है।
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित 5 विश्व कीर्तिमान अर्जित करने वाला हरियाणा सरकार का एकमात्र संस्थान।
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित 5 विश्व कीर्तिमान अर्जित करने वाला हरियाणा सरकार का एकमात्र संस्थान।
हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम है, जिसका नेतृत्व श्री सुधीर राजपाल (IAS), माननीय मुख्य अतिरिक्त सचिव, श्री संजीव वर्मा (IAS), माननीय महानिदेशक, आयुष विभाग, डॉ. जयदीप आर्य, माननीय अध्यक्ष, हरियाणा योग आयोग द्वारा किया जा रहा है |
अभियान में सहयोग करने वाली हरियाणा प्रान्त की योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की प्रमुख संस्थाओं की प्रस्तावित सूची
अभियान में सहयोग करने वाले हरियाणा प्रान्त के प्रमुख विभागों की प्रस्तावित सूची
Haryana Yog Ayog
Near Youth Hostel, Sector 3
Panchkula, Haryana
134109
Phone No. : 0172- 2930301
Email: Haryanayogaayog@gmail.com
Special gratitude towards organizations who have joined hands with us to promote Suryanamaskar.